रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति के चलते आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा बुरा असर - बलराम शुक्ला। - भारत संवाद

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 9, 2023

रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति के चलते आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा बुरा असर - बलराम शुक्ला।



 (घोसी विधानसभा के चुनाव परिणाम से ले सीख सरकार, प्रिंट मीडिया की 

नकारात्मक चर्चाओं से लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है प्रभाव) 


रेल बोर्ड द्वारा जारी जनविरोधी विज्ञापन नीति के मामले को संज्ञान में ले सरकार 


प्रयागराज। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नई विज्ञापन नीति के खिलाफ शनिवार को एक बैठक उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद के सचिव बलराम शुक्ला के नेतृत्व में तेलियरगंज में की गई। जिसमें अखबार मालिकों व वरिष्ठ पत्रकारों ने रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति खिलाफ एकजुट रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बलराम शुक्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में रेलवे बोर्ड की विज्ञापन नई विज्ञापन से बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने घोसी विधानसभा चुनाव परिणाम का हवाला भी दिया कि इससे भाजपा सीख ले। आगे 2024 में लोकसभा चुनाव है। अगर प्रिंट मीडिया में नकारात्मक प्रचार हुआ तो चुनाव प्रभावित हो सकता है। जिससे चुनाव परिणाम की तस्वीर घोसी विधानसभा की जैसी न हो जाए। अभी सरकार इस बात को समझ नहीं रही है। 

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड द्वारा नई विज्ञापन नीति के चलते मध्यम दर्जे के अखबार मालिकों के सामने बेरोजगारी का संकट बढ़ेगा। मीडिया में सरकार के प्रति होगी नकारात्मक आलोचना होगी। इससे सरकार की छवि खराब होगी। आगामी लोकसभा चुनाव पर बुरा असर पड़ सकता है। अभी तक मीडिया में भाजपा सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं, परियोजनाओं कार्यशैलियों व उपलब्धियों के चर्चे होते रहे हैं। लेकिन अब मीडिया कर्मियों व अखबार के मालिकों के सामने रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति से बेरोजगारी का संकट खड़ा हो रहा है। जिससे मीडिया में नकारात्मक चर्चाएं बढ़ेगी। सरकार की छवि धूमिल होगी। पत्रकार इस नीति के विरोध में क्रांतिकारी बनकर जीविका की लड़ाई के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। तो चुनाव पर भी ग़लत असर पड़ सकता है।

ज्ञातव्य है कि बैठक में प्रयागराज के दर्जनों अखबारों के मालिक व वरिष्ठ पत्रकारगण की उपस्थित रहे। सबने एकमत होकर रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति के विरोध में आन्दोलन करने की बात रखी। इस दौरान सरकार के मंत्रियों ,सांसदों को ज्ञापन देने की रणनीति बनाई गई। जिससे कि रेल मंत्री व प्रधानमंत्री तक बात पहुंचाई जा सके। ताकि रेलवे बोर्ड द्वारा नई विज्ञापन नीति को रद्द हो और पूर्ववत व्यवस्था लागू की जाए। उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद सचिव बलराम शुक्ला ने बताया कि जब तक पूर्ववत व्यवस्था लागू नहीं होगी तब तक रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति के विरोध में ज्ञापन देने व बैठक करने मुहिम जारी रहेगी। इसी क्रम में यह बैठक उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण परिषद सचिव बलराम शुक्ला के अगुवाई में की गई। जिसमें प्रवक्ता अरुण सोनकर, धर्मेन्द्र, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, अंकित सिंह, नागेश मिश्रा, इजलाल अहमद, नीरज त्रिपाठी,अमर सिंह अन्य कई पत्रकारगण साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here