सूचना के अधिकार पर मार्गदर्शन सत्र कुर्ला में संपन्न हुआ - भारत संवाद

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 18, 2023

सूचना के अधिकार पर मार्गदर्शन सत्र कुर्ला में संपन्न हुआ




गणेश पाण्डेंय।  मुंबई 


मर्जी संगठन द्वारा कुर्ला पूर्व में आयोजित बेयरफुट वकील प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली का सूचना का अधिकार अधिनियम पर मार्गदर्शन सत्र हाल ही में संपन्न हुआ।


क़ुर्ला पूर्व के कामगार नगर में मेरे अधिकार मेरी जिम्मेदारी (मर्जी) इस गैर सरकारी संगठन द्वारा केंद्र ब्राइट फ्यूचर में डेढ़ महीने का प्रशिक्षण वर्ग बेयरफुट शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण का दूसरा सत्र शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अनिल गलगली ने कार्यकर्ताओं से समाज हित के लिए इस कानून अधिकाधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी।  अनिल गलगली ने आगे उपस्थित प्रशिक्षुओं से अपील कि वे प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए एक जागरूक नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।  सूचना का अधिकार अधिनियम के अलावा गलगली ने सेवा अधिकार अधिनियम, लोकशाही दिवस, सिटीजन चार्टर जैसे विभिन्न कानून की जानकारी दी। सूत्र संचालन संगठन की समन्वयक प्राप्ती कोली ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सह-समन्वयक विवेक सालवी ने दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here