चिकित्सक से ही कराये सुरक्षित गर्भसमापन : डॉ रजनी - भारत संवाद

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 27, 2023

चिकित्सक से ही कराये सुरक्षित गर्भसमापन : डॉ रजनी




विशेष परिस्थितियो में 24 सप्ताह के गर्भ समापन का अधिकार देता है कानून

प्रयागराज । अनचाहे गर्भ से निदान के लिए योग्य चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। सुरक्षित गर्भ समापन की सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ मान्यता प्राप्त नर्सिंगहोमो में उपलब्ध है। झोलाछाप अथवा अप्रशिक्षित चिकित्सको से असुरक्षित गर्भसमापन से जान जोखिक की संभावनाएं ज्यादा होती है। महिलाओं को  इसकी जानकारी  चाहिए। यह विचार डॉ रजनी सिंह, ओबेस्टेस्टिक्स  गायिनेकोलॉजी ने वसेरा तथा स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा तिकोनिया पार्क, तेलियरगंज , प्रयागराज में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भसमापन दिवस की पूर्व संध्या पर संशोधित एमटीपी एक्ट 2021 के महत्व विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि ब्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 में  अविवाहित  दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक किशोरियो को भी सुरक्षित गर्भसमपन का अधिकार देता है। इसके प्रचार प्रसार तथा ब्यापक जागरूकता कि आवश्यकता है , जिससे झोला छाप तथा अप्रशिक्षित लोगो से असुरक्षित गर्भसमापन से बच सके।

     विशिष्ट अतिथि आसुतोष उपाध्याय, अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद ने बताया कि असुरक्षित गर्भसमापन से मौत की संभावनाएं ज्यादा होती है तथा उसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है। एमटीपी एक्ट संशोधन महिलाओं को अधिकार देती है कि सुरक्षित गर्भसमापन को अपनाये। अनचाहे गर्भ से विवाहित तथा अविवाहित महिलाओं को इसका अधिकार है। कई देशों में गर्भसमापन गैरकानूनी है। भारत मे 20 सप्ताह तक के गर्भासमापन कराया जा सकता है।  विशेष परिस्थितियों में 24 सप्ताह के गर्भ को चिकित्सको के पैनल तथा निगरानी में सुरक्षित गर्भसमापन हो सकता है ।

वसेरा के सचिव देवेन्द्र कुमार शर्मा ने सेमिनार के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 10 में से 6 अनचाहे गर्भधारण होते है। लगभग 45 प्रतिशत मातृमृत्यु का कारण असुरक्षित गर्भ समापन है। इन परिस्थियो में संशोधित एमटीपी एक्ट 2021 के महत्व विषय पर सेमिनर आयोजित किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में पूनम ने बताया कि आज महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। मेरा शरीर, मेरा अधिकार तथा मेरा निर्णय ही चलेगा। मुझे कब गर्भ धारण करना है, अनचाहे गर्भ के समापन का अधिकार भी मेरा होना चाहिए।
संचालन देव रतन राय ने किया। स्वदेश सेवा संस्थान के   कार्यकर्ताओं में सूर्य प्रताप सिंह , देव रतन राय , अनमोल , केतन मोदनवाल , दिलीप कुमार , शिवम साहू , उत्कर्ष , पूजा , ज्योति , निशा यादव व अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here