मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की हुई बैठक सम्पन्न - भारत संवाद

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 19, 2023

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की हुई बैठक सम्पन्न


 भारत संवाद /अलीगढ़। मण्डलायुक्त नवदीप रेनवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित तीन प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि जनपद कासगंज के श्री गोपाल महेश्वरी जिनके द्वारा चार निवेश प्रस्ताव दिए गए हैं उनकी भूमि को अक्रषक घोषित किए जाने संबंधी प्रकरण का निस्तारण उप जिलाधिकारी पटियाली द्वारा कर दिया गया है। इसी प्रकार जनपद अलीगढ़ की इकाई मैसर्स वंडर सीमेंट को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाने की अनुमति विषयक आवेदन का भी निस्तारण कर दिया गया है। जनपद अलीगढ़ की ही एक इकाई मै रामवे फूड्स प्रा लिमिटेड द्वारा गत बैठक में जिला पंचायत द्वारा संपत्ति कर एवं विभव कर मांगे जाने का प्रकरण उठाया गया था। उक्त प्रकरण पर जिला पंचायत अलीगढ़ से प्राप्त आख्या के आधार पर प्रकरण को नीति विषयक श्रेणी में मानते हुए राज्य स्तरीय उद्योग बंधु को संदर्भित करने का निर्णय लिया गया ।


इन्वेस्टर समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समीक्षा में यह पाया गया कि अलीगढ़ मंडल में निवेश के लिए प्राप्त 921 निवेश प्रस्ताव में से आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 289 निवेश प्रस्ताव तैयार है जिनके माध्यम से लगभग 8000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। समीक्षा में पाया गया की मंडल में अभी भी 37 प्रस्ताव ऐसे हैं जो रेडी फॉर जी बी सी श्रेणी र्में दर्ज नहीं हुए हैं। मंडल आयुक्त द्वारा समस्त मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेश सारथी पोर्टल पर रेडी फॉर जी बी सी श्रेणी में किसी भी इकाई को विभाग के निदेशालय द्वारा अपलोड किया जा सकता है। ऐसे में सभी मंडलीय अधिकारी अपने जनपद स्तरीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश निर्गत करें कि वह अपने मुख्यालय में शीघ्र संपर्क कर सभी शेष प्रस्ताव रेडी फॉर जीबीसी श्रेणी में दर्ज कराएं।


निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए यह पाया गया की मंडल के चारों जनपदों में माह जून 2023 की रैंकिंग के सापेक्ष थोड़ा सा सुधार हुआ है किंतु अभी भी पोर्टल पर अधिक ध्यान आकर्षण किए जाने की आवश्यकता है। अभी भी विभागों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के उपरांत आवेदन स्वीकृत एवं निरस्त किए जा रहे हैं जिसके कारण जनपदों की रैंकिंग प्रभावित होती है। समस्त मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा अवधि के अंदर ही निस्तारण सुनिश्चित करें। पांच प्रस्ताव को समय सीमा के उपरांत अनुमोदित किए जाने के संबंध में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों द्वारा कोई जवाब न दिए जाने पर मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए नगर आयुक्त तथा उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को चेतावनी निर्गत किए जाने के निर्देश दिए गए। समय सीमा के अंदर रोड कटिंग की स्वीकृति प्रदान न किए जाने पर और कोई संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर सहायक अभियंता लोक निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग को चेतावनी निर्गत करते हुए मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए।


          निवेश मित्र पोर्टल पर ग्रेव्यायंसेज श्रेणी की भी गहन समीक्षा मंडलायुक्त द्वारा की गई जिसमें यह पाया गया की ग्रेव्यायंसेज श्रेणी में 25 प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा के उपरांत किया गया इसी प्रकार 6 प्रकरण अभी भी समय सीमा के उपरांत निस्तारण हेतु लंबित है। मंडलायुक्त द्वारा समस्त मंडलीय अधिकारियों को यह स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि भविष्य में समय सीमा अवधि के उपरांत आवेदन पत्र तथा ग्रेवियंस  निस्तारित किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संदर्भित किया जाएगा।


कमिश्नर द्वारा समस्त अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिए गए कि भविष्य में सक्षम अधिकारी द्वारा ही बैठकों में प्रतिभाग किया जाए यदि किसी अपरिहार्य स्थिति में संबंधित अधिकारी बैठक में प्रतिभाग करने में सक्षम नहीं है तो उसकी पूर्व अनुमति प्राप्त की जाए बिना किसी तैयारी के बैठकों में प्रतिभाग किए जाने वाले अधिकारियों के साथ-साथ उनके मंडल स्तरीय अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी।  उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार योजना की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए गए की जनपद कासगंज की प्रगति मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना दोनों में ही मानक से कम है। जनपद कासगंज के उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक दशा में मंडल के एवरेज के बराबर ऋण वितरण सुनिश्चित कराये।


उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की समीक्षा में यह पाया गया की प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किए गए विशेष अभियान के तहत अलीगढ़ मंडल को 35000 उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का लक्ष्य आवंटित किया गया था जिसके सापेक्ष 25577 उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निर्गत करते हुए 73प्रतिशत की उपलब्धि की गई और अलीगढ़ मंडल प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। जबकि उक्त योजना अंतर्गत जनपद अलीगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। इस पर मण्डलायुक्त ने सभी औद्योगिक संगठनों एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को बधाई दी गई ।


बैठक में मंडल के चारों जनपदों के उपायुक्त उद्योग अग्रणी जिला प्रबंधक, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार सहित निवेश मित्र पोर्टल एवं निवेश प्रस्ताव से जुड़े समस्त जनपदीय, मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। औद्योगिक संगठनों में लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री गौरव मित्तल, आईआईए के सचिव आलोक झा, उद्योग व्यापार मंडल के सतीश महेश्वरी, दिनेश वार्ष्णेय मंडल के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग अलीगढ़ मंडल वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here