1-श्रीनगर में पर्यटन की G20 की बैठक होने वाली है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि चीन कश्मीर में होने वाली इस बैठक में भाग नहीं लेगा। क्योंकि चीन कश्मीर को विवादित क्षेत्र मनता है
2-जब नोटबंदी हुई थी तो राहुल गांधी ने सवाल किया था कि 1000 की नोट से जमाखोरी हो रही है तो 1000 की नोट की जगह 2000 का नोट लाकर जमाखोरी कैसे कम की जाएगी? राहुल का कहना था कि इससे तो जमाखोरी और बढ़ेगी। 2000 का नोट लाया गया था तो कहा गया कि इससे कालाधन और भ्रष्टाचार कम होगा अब इसे विदा किया जा रहा है कहा जा रहा है कि इससे काला धन और जमाखोरी बढ़ रही थी इसलिए 2000 की नोट वापस ली जा रही है।
3-प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की थी तो गोवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने 50 दिन का समय मांगा है अगर मेरी कमी निकल जाए, मेरी कोई गलती निकल जाए, या मेरा कोई इरादा गलत निकल जाए तो आप देश जिस चौराहे पर हमें खड़ा करेगा सजा भुगतने को तैयार रहूंगा। आखिर अब कौन सी कमी रह गई कि 2000 का नोट वापस लेना पड़ रहा है। तो क्या सरकार के पास कोई दूरगामी दृश्य ही नहीं है।
No comments:
Post a Comment