आंगनबाडी कार्यकत्रियां पूर्ण मनोयोग से पोषण पखवाडा कार्यक्रम को सफल बनायें. मुख्य विकास अधिकारी - भारत संवाद

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, March 27, 2023

आंगनबाडी कार्यकत्रियां पूर्ण मनोयोग से पोषण पखवाडा कार्यक्रम को सफल बनायें. मुख्य विकास अधिकारी



सहारनपुर। विकास खण्ड सभागार में आयोजित पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियां पूरे मनोयोग से 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाये जाने वाले पोषण पखवाड कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभायें। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में घोषित किया गया है, इसलिए मोटे अनाजों का प्रयोग करने की दिशा में सकारात्मक जनजागृति लाएं जब भी आपके द्वारा होम विजिट किया जाए जनमानस को लाभार्थियों को मोटे अनाज के उत्पादन मोटे अनाज की रेसिपी तथा

मोटे अनाज के जीवन में प्रयोग करने के फायदे के बारे में अवश्य बताया जाए जैसे ज्वार बाजरा रागी सामा कोदो इत्यादि मोटे अनाजों को प्रमोट कियाजाय। यह स्वास्थ्य के लिए ऊर्जा वर्धक है और इससे आने ले जीवन में किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से भी बचा जा सकता है। यह सभी मोटे अनाज आयरन से भरपूर है जिससे कुपोषण की समस्या का निदान किया जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने आईटीसी के तत्वावधान में आंगनवाड़ी केंद्रों को अच्छा केंद्र बनाने की दिशा में प्रथम फाउंडेशन द्वारा एक उल्लेखनीय कार्य की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ विजय कुमार, एडी बेसिक योगराज सिंह, अजय श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी

श्रीमती आशा त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर श्रीमती सुनीता चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में पांच गर्भवती माताओं का गोद भराई भी की गई तथा आईटीसी ने जनपद के शहरी आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी एजुकेशन के लिए निर्धारित ट्रेनिंग मटेरियल, शिक्षा की पुस्तकें और लकड़ी के बने खेल खिलौनों का प्रदर्शन किया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम और एडी बेसिक शिक्षा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा किया गया यह लकड़ी के खिलौने, खेल- खेल में बच्चों के सीखने के कला को

विकसित करेंगे, बच्चों के अंदर सूक्ष्म मांस पेशियों का विकास होगा। उनकी शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास की प्रक्रिया सतत रूप से बड़ी आसानी से आगे की ओर बढ़ेगी इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आईटीसी और प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से आईसीडीएस और शिक्षा विभाग में इनका कार्यक्रम सराहनीय है


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here