अश्लील हरकत करने के मामले में 11 महिलाओं सहित 14 पुरुषों पर कार्रवाई
नवी मुंबई शहर में बियर बारों में उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां
नवी मुंबई-: कोपर खैरने स्थित आदर्श बार में पुलिस ने छापेमारी करके अश्लील हरकत करने वाली 11 महिलाओं सहित 14 पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की है। लेकिन नवी मुंबई में यह कोई पहला बियर बार नही है जहाँ बारबालाएँ अश्लील हरकत करती पकड़ी गई हैं, यह अलग बात है कि पुलिस को दिखाई ना दे रहा हो कि शहर में ऐसे कई बियर बार हैं जहाँ नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है ?
कोपर खैरने पुलिस के मुताबिक रात 12 बजे के दरम्यान पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-1 स्थित आदर्श बार में बारबालाएँ एवं महिला वेटर द्वारा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अश्लील हरकतें कर रही हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में उक्त बार के अंदर जाकर निगरानी रखी तो महिलाओं द्वारा ग्राहकों के सामने अश्लीलता फैलाई जा रही थी, जिस पर पुलिस की टीम बार के अंदर उपस्थित सभी लोगों को एक तरफ खड़ा कर दिया और सभी का नाम और पता लिखकर 11 महिला एवं 14 पुरुषों सहित बार मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल कोपर खैरने में सिर्फ एक आदर्श बार ही ऐसा नही है जहाँ महिलाओं द्वारा अश्लील हरकतें की जाती है, बल्कि नवी मुंबई शहर में तमाम कुछ ऐसे भी बियर बार हैं जहाँ अश्लीलता के साथ-साथ वेश्यावृत्ति भी कराई जाती है परंतु स्थानीय पुलिस को शायद यह नही पता है या फिर जानकर अनजान बनी बैठी है ! नवी मुंबई शहर में कई ऐसे बार हैं जहाँ देर रात तक शुरू रहते हैं और नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जाती है। बियर बार के अंदर देर रात ज्यादातर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना रहता है! पुलिस अगर सही दृष्टिकोण से सभी बियर बार की जांच पड़ताल करे तो शायद 95 प्रतिशत बियर बारों द्वारा नियमों का उल्लंघन के मामले सामने आएंगे। लेकिन पुलिस ऐसा नही करेगी,क्योंकि उनके भी हाँथ बंधे हुए हैं ?
No comments:
Post a Comment