अमरावती के उमेश कोहले हत्याकांड में इरफान को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। एनडीटीवी के पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के पिछले चुनाव में इरफान ने शिद्दत से प्रचार प्रसार किया। और काफी मात्रा में वोटरों को मोटिवेट किया था। यद्यपि विधायक और सांसद दोनों इस बात से इंकार कर रहे हैं, कह रहे हैं कि इरफान से उनके कोई संबंध नहीं है, ना वह उसे जानते हैं। इन आरोपों में कोई दम नहीं है।
Post Top Ad
Thursday, July 7, 2022

Home
विचार
उमेश कोहले हत्याकांड में आरोपी इरफान और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा.....?
उमेश कोहले हत्याकांड में आरोपी इरफान और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा.....?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भारत संवाद
भारत संवाद हिंदी समाचार पत्र एवं आनलाइन न्यूज पोर्टल, पल-पल की ख़बरों के साथ वह भाव व विचार जिससे जनता में उत्साह प्रेरणा जगे, जिससे लोग आत्महित, देशहित, समाजहित तथा जनहित में कार्य करने को तत्पर हो सकें को प्रचारित प्रसारित करने में लगा है। भारत संवाद भारतीय विचार, सभ्यता और संस्कृति को प्रचारित करने की एक धारा है। जो आपसी संवाद के जरिए आगे बढ़ रही है। हम देश के कोने कोने से जन संवाद के जरिए भारत की आत्मा बसुधैव कुटुम्बकम्(धरती ही परिवार है) भावना को आगे बढ़ाने को कृतसंकल्प हैं। इसमें हमें अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। देश के अनेकों प्रदेश के साथ साथ विदेशों सें भी हमारे पाठक और विचारक इस मुहीम में आपना सहयोग दे रहे हैं। सभी में बैठे परमात्मा को शत शत प्रणाम।
भारत संवाद
भारत संवाद हिंदी समाचार पत्र एवं आनलाइन न्यूज पोर्टल, पल-पल की ख़बरों के साथ वह भाव व विचार जिससे जनता में उत्साह प्रेरणा जगे, जिससे लोग आत्महित, देशहित, समाजहित तथा जनहित में कार्य करने को तत्पर हो सकें को प्रचारित प्रसारित करने में लगा है। भारत संवाद भारतीय विचार, सभ्यता और संस्कृति को प्रचारित करने की एक धारा है। जो आपसी संवाद के जरिए आगे बढ़ रही है। हम देश के कोने कोने से जन संवाद के जरिए भारत की आत्मा बसुधैव कुटुम्बकम्(धरती ही परिवार है) भावना को आगे बढ़ाने को कृतसंकल्प हैं। इसमें हमें अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। देश के अनेकों प्रदेश के साथ साथ विदेशों सें भी हमारे पाठक और विचारक इस मुहीम में आपना सहयोग दे रहे हैं। सभी में बैठे परमात्मा को शत शत प्रणाम।
No comments:
Post a Comment