भारत संवाद/सुल्तानपुर। ज्येष्ठ मास के अंतिम पांचवे मंगलवार मंगलवार को गोमती मित्र मंडल परिवार के संरक्षक रतन कसौधन द्वारा दुर्गा मार्केट में प्रसाद स्वरूप मीठे रोट एवं बूंदी का वितरण कराया गया,हनुमान जी के विधिवत पूजन के साथ प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने प्रसाद वितरण की शुरुआत कर आने जाने वालों को प्रसाद वितरित करते हुए सभी के मंगल की कामना की,प्रसाद वितरण में गूंजते हनुमान जी के जयकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,उपस्थित मुख्य लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह टिन्नू, संजय लोहिया,अजीत शर्मा, दिनकर सिंह,अनुज प्रताप सिंह, सेनजीत कसौंधन दाऊ,अर्जुन यादव आदि रहे।।
Post Top Ad
Tuesday, June 14, 2022

हनुमान जी की आराधना के लिए ज्येष्ठ मास का मंगल बहुत महत्वपूर्ण--मदन सिंह
Tags
# खबर भारत संवाद
दोस्तों को बताएं
About भारत संवाद
खबर भारत संवाद
Labels:
खबर भारत संवाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भारत संवाद
भारत संवाद हिंदी समाचार पत्र एवं आनलाइन न्यूज पोर्टल, पल-पल की ख़बरों के साथ वह भाव व विचार जिससे जनता में उत्साह प्रेरणा जगे, जिससे लोग आत्महित, देशहित, समाजहित तथा जनहित में कार्य करने को तत्पर हो सकें को प्रचारित प्रसारित करने में लगा है। भारत संवाद भारतीय विचार, सभ्यता और संस्कृति को प्रचारित करने की एक धारा है। जो आपसी संवाद के जरिए आगे बढ़ रही है। हम देश के कोने कोने से जन संवाद के जरिए भारत की आत्मा बसुधैव कुटुम्बकम्(धरती ही परिवार है) भावना को आगे बढ़ाने को कृतसंकल्प हैं। इसमें हमें अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। देश के अनेकों प्रदेश के साथ साथ विदेशों सें भी हमारे पाठक और विचारक इस मुहीम में आपना सहयोग दे रहे हैं। सभी में बैठे परमात्मा को शत शत प्रणाम।
भारत संवाद
भारत संवाद हिंदी समाचार पत्र एवं आनलाइन न्यूज पोर्टल, पल-पल की ख़बरों के साथ वह भाव व विचार जिससे जनता में उत्साह प्रेरणा जगे, जिससे लोग आत्महित, देशहित, समाजहित तथा जनहित में कार्य करने को तत्पर हो सकें को प्रचारित प्रसारित करने में लगा है। भारत संवाद भारतीय विचार, सभ्यता और संस्कृति को प्रचारित करने की एक धारा है। जो आपसी संवाद के जरिए आगे बढ़ रही है। हम देश के कोने कोने से जन संवाद के जरिए भारत की आत्मा बसुधैव कुटुम्बकम्(धरती ही परिवार है) भावना को आगे बढ़ाने को कृतसंकल्प हैं। इसमें हमें अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। देश के अनेकों प्रदेश के साथ साथ विदेशों सें भी हमारे पाठक और विचारक इस मुहीम में आपना सहयोग दे रहे हैं। सभी में बैठे परमात्मा को शत शत प्रणाम।
No comments:
Post a Comment